जून माह बारिश का दौर शुरू होते ही किसान सोयाबीन फसल की बुवाई में लग गए हैं महू तहसील अनेक गांव में बारिश होने के साथ अनेक वैरायटी की सोयाबीन की बुवाई शुरू कर दी गई है मानपुर क्षेत्र के साथ जामली पलासिया कोदरिया के साथ हरसोला अंबाचंदन दतोदा में गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी बोनी का दौर जारी रहा l किसान जयनारायण हांरोड ने बताया कि बीज का भाव ₹7000 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है व कृषि दवाई भी महंगी हो गई l कृषि सेवा केंद्र संचालक सुमित वर्मा ने बताया कि किसानों को सलाह दी गई है कि बीज को उपचारित कर बुवाई करें वही कृषि विभाग द्वारा भी किसानों को सलाह दी गई है l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें