जीरे पर महंगाई की मार
(दिनेश राठौर ) महंगाई ने खाने का जायका बिगाड़ दिया है। इस बार दाल और सरसों का तेल नहीं तड़का लगाने वाला जीरा महंगा हुआ है। स्थिति यह है कि तीन माह में 200 रुपये बढ़कर जीरा 600 रुपये तक पहुंच गया है। इससे किचन का बजट बिगड़ने लगा है।