महू..
आम जनता परेशान
, विगत 15 दिन पहले किशनगंज रोड से सातेर शमशान तक रोड का डामरीकरण किया गया
इस डामरीकरण के वक्त किशनगंज मुख्य रोड से लगभग 15 फीट की रोड जिसमें गड्ढे हो रहे हैं और अवस्थित है उसे छोड़ दिया लोगों को काफी परेशानी का सामना आने-जाने में करना पड़ रहा है क्योंकि उस गड्ढे में काफी पानी भर गया है
अब यह लगता है कि जब रोड बनाया जाता है लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अपना हिस्सा लेकर आंख बंद कर कार्यालय में बैठ जाते हैं सड़क कैसी बनी, कहां तक बनी, कहां तक बननी थी, इसका कोई ध्यान नहीं रखता है जबकि विभाग द्वारा बड़े-बड़े इंजीनियर अधिकृत कर रखे हैं कि वह रोडो को बनवाना एवं उसकी गुणवत्ता देखें,
किंतु इस प्रकार का मार्ग बनवाया जो सीधे लोक निर्माण विभाग की भ्रष्टाचार की कहानी बता रहा है
वरिष्ठ अधिकारी इस और ध्यान दें और मुख्य रोड से बचा हुआ हिस्सा शीघ्र से शीघ्र बनवाएं ताकि किशनगंज की अनेक कॉलोनी में रहने वालों को परेशानी नहीं उठानी पड़े
प्रतिदिन यहां से हजारों लोगों का आना-जाना बना रहता है l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें