♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बाघ के शिकार से हुई मौत के बाद कांग्रेश मैदान में

ज्ञापन देने के पूर्व जमा हुए कांग्रेसी

जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सदाशिव यादव कै नेतृत्व में मलेंडी के जंगल के पास सुंदरलाल लोधी के खेत पर सुंदरलाल को बाघ उठाकर 200 मीटर दूर ले गया और वहां उसे खाकर हत्या कर दी पिछले 4 माह से महू के आसपास जंगलों में जंगली जानवरों का आतंक है सैकड़ों गाय बकरी को अपना शिकार बना चुके हैं प्रशासन व वन विभाग द्वारा अगर समय पर ध्यान दिया जाता तो यह जनहानि नहीं होती। राज्यपाल एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय मे नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और मांग की गई कि मृत सुंदरलाल के परिवार को 1 करोड़ रुपए सहायता राशि दी जाए और इनके परिवार में एक सरकारी नौकरी दी जावे। पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार ने कहा के हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रशासन एवं वन विभाग समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन करते तो यह जनहानि नहीं होती।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मृत सुंदरलाल को घटनास्थल से लाया गया प्रशासन द्वारा कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हुआ। चार महीने अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं किया गया इसलिए दोषियों को सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन्हें बर्खास्त करें
आमजन खौफ में रहकर अपना खेतिहर मजदूर रोजमर्रा के कार्य करने में डर रहा है। महू के आसपास जंगलों में बहुत से बाघ तेंदुआ और अन्य जंगली जानवर प्रत्यक्षदर्शियों ने देखे है शासन जल्द ही इन जंगली जानवरों को पकड़ने का सफल प्रयास करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार,वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाशदत्त पांडे, जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ठाकुर, मृणाल पंत, हेमंत पाल, यदुनंदन पाटीदार ,भुरू भाई ,जिलाध्यक्ष रीता डांगरे,दौलत पटेल ,राकेश सिलावट, पप्पू खान, संजय शर्मा,शक्तिसिंह गोयल,निशांत चौहान ,जीतू ठाकुर , गौरवसिंह सोलंकी ,जगदीश यादव, कमल चौधरी, चंदरसिंह ठाकुर,जुगनू जादवसिंह धनावत, अशोक आंजना, विजय नौलक्खा, पुनीत शर्मा, विष्णु मालवीय, बैकुंठ पटेल, रवि पटेल, रवि मिश्रा, हुकमसिंह आंजना, गजेंद्रसिंह राठौर, आशीष शास्त्री, राहुल द्विवेदी, विशाल शर्मा, नितिन चौहान, ओमप्रकाश चौहान, संजय चौहान, प्रवीण पाटील, राधेश्याम पाटीदार, सुमित पटेल, रोहित कागट, भरत पटेल, अजय घारू, रामकिशन बम, अजय शर्मा, राजेश यादव, प्रेमसिंह डावर, मुन्ना भाई, जितेंद्र यादव, इत्यादि सैकड़ों जन उपस्थित रहे संचालन पप्पू खान ने किया और ज्ञापन का वाचन जुगनू जादवसिंह धनावत ने किया।l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles