
कांग्रेस के संकल्पों को जनता तक पहुंचाया

महू आगामी विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने पर कांग्रेस के संकल्पों के बारे में आम जनता को जागरूक करने हेतु महू में महूँगाव नगर पंचायत के धारनाका क्षेत्र में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी की महत्वाकांक्षी योजना “नारी सम्मान योजना” के पंजीयन फॉर्म भरे गए।
इस दौरान एडवोकेट पुनीत शर्मा ने कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों की कर्जा माफी, 500 रुपये में घरेलू गैस टंकी, महिलाओं को 1500 हर महीने, राज्य सरकार के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम को वापस लागू करने की जानकारी से लोगो को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी द्वारा 100 यूनिट बिजली फ्री, 200 यूनिट का आधा और 500 रुपये में घरेलू गैस की टँकी उपलब्ध कराने के गारंटी दी है।
महिलाओं ने भी नारी सम्मान योजना के फार्म भरने में रुचि दिखाई।
फॉर्म भरवाते समय शर्मा ने उपस्थित माताओं और बहनों को बताया कि जब 15 महीने कांग्रेस के कमलनाथजी की सरकार मध्यप्रदेश में थी तब भी उपभोक्तओं को बिजली के बिलों में भारी कमी की गई थी। जिससे आम लोगों को फायदा पहुंचा था। आगामी विधानसभा चुनाव के बाद जब कमलनाथजी मुख्यमंत्री बनेंगे तब प्रत्येक परिवार को 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। साथ ही वर्तमान में 1200 रुपये में मिल रहा गैस सिलिंडर भी 500 रुपये में माताओं और बहनों को उपलब्ध कराया जाएगा।
इस आयोजन में मुख्य रूप से पुनीत शर्मा एडवोकेट एवम पूर्व सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, रवि मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष महू शहर कांग्रेस,अनूप सिंह,अकबर खान , सुशीला दीक्षित,सुमन प्रजापति ,मोहमद इरफान,बिकेश सिंह,दीपका तिवारी, विक्रम चौहान, विकास सैनी, अर्जुन ठाकुर, मयंक पांडे एवं उमा शंकर तिवारी आदि उपस्थित थे