महू शहर में कांग्रेस का घर पहुंच अभियान
महू में पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार के नेतृत्व में घर घर जाकर नारी सम्मान योजना के फॉर्म वितरित किए . जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया कि महू में पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार के नेतृत्व में घर घर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की महत्वकांक्षी नारी सम्मान योजना के फॉर्म वितरित किए और बताया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही 18 वर्ष से ऊपर हर महिला को 1500 रुपए प्रतिमाह और गैस सिलेंडर ₹500 में दिया जाएगा। किसानों का कर्ज माफ होगा 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी और पुरानी पेंशन लागू होगी।सुबह 10:00 बजे धान मंडी चौराहे पर इकट्ठा हुए वहां से मार्केट चौक, टाल मोहल्ला, राजमोहल्ला, लुनियापुरा जनपद होते हुए श्याम विलास, महात्मा गांधी मार्ग, चंदर मार्ग, पत्ती बाजार, यादव मोहल्ला मैं घर घर जाकर फार्म वितरित किए और अंत में कांग्रेस कार्यालय पर बैठक के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार, मुजीब कुरैशी, हंसराज वर्मा, मृणाल पंत, रामजीराज वर्मा, अशोक वर्मा, रामेश्वर पटेल, जगदीश यादव, घनश्याम भंडारी, जुगनू जादवसिंह धनावत, पप्पू खान, रुकमणी निनामा, डॉ प्रज्ञा चतुर्वेदी, गरिमा चौरसिया, प्रेमलता तिवारी, जया नेगी, वर्षा राठौर, मधु ठाकुर,वीरेंद्रसिंह गौड़, अजय वर्मा, भारतसिंह ठाकुर, दिनेश पंचोली, मंसूर पटेल, नारायण पटेल, बल्लू बारोट, हुकमसिंह आंजना, साकिर खान, सद्दाम पटेल, मदनसिंह चौहान, बैकुंठ पटेल, रमेश चौधरी, छोटेलाल जाट, तोलाराम बरगट, विशाल शर्मा, नरेश जोशी, मुस्तकीम कुरेशी, शाहिद खान, चंदरसिंह ठाकुर, महेश निनामा, सचिन चौधरी, रामकिशन बम, इंदरसिंह ठाकुर, दिलीप औसारी, रामदयाल जाट, छब्बूसिंह ठाकुर, दिलीप मुकाती,शैलेंद्र जाट, भूरु भाई, आशीष शास्त्री, संजू चौहान, नितिन चौहान, शैलेंद्र ठाकुर, प्रदुम पटेल, रमेश परमार, सतपाल निनामा, नितिन चौहान, सफी भाई, रामचंद्र नेताजी, उमराव सिंह, करण सिंह, घनश्याम यादव, बिहारी यादव, इकबाल पटेल, मुकशीद पटेल, अजय घारू, रमेश जिराती, अंतर यादव, अनिल पांचाल, रियाज मैहर, छोटू यादव, सतीश जाट, दीपक जाट, मनजीत जाट, विशाल मीणा, अयूब खान, भुरेलाल मीणा, जगदीश मीणा, प्रदीप ओसारी,मोहित जमीदार, इत्यादि सैकड़ों वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण, कार्यकर्ता गण और मातृशक्ति उपस्थित रहे।