श्री पंडोखर सरकार इंदौर मैं
मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्थित पंडोखर धाम के आचार्य गुरुशरण महाराज को पंडोखर सरकार या महाराज के नाम से जाना जाता है। पंडोखर सरकार का दिव्य दरबार इन दिनों भोपाल में चल रहा है। पंडोखर सरकार, बागेश्वर धाम सरकार की तरह पर्ची पर लिखकर लोगों की समस्या का समाधान करते हैं।मध्यप्रदेश के दतिया जिले में स्थित पंडोखर धाम के दरअसल, पंडोखर सरकार मूल रूप से भिंड के करने वाले हैं। लहार के बरहा गांव में उनका जन्म 1983 में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। 1999 से वह स्वतंत्र रूप से दिव्य दरबार लगाते हैं। हालांकि वह पंडोखर धाम से बचपन में ही जुड़ गए थे। गुरुवार को इंदौर आने पर सरकार का भव्य स्वागत किया गया जिसमें दोनों राजनीतिक दलोंं के नेता गण शामिल हुए इसमेंें प्रमुख रूप से मंत्री तुलसीराम सिलावट महापौर पुष्यमित्र विधायक रमेश मेंदोला कांग्रेसी विधायक जीतूू पटवारी संजय शुक्ला आदि शामिल थे l