महू lह् पुजारी परिवार के युवक कार्तिक शर्मा सोमवार 5 जून को शाम को महू थाने पर बाबा खाटू श्याम कि भजन संध्या हेतु अनुमति आवेदन देने गया तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मी जो कि नशे में था ने बेवजह कार्तिक को अपशब्द कहते हुए तमाचा मार दिया उक्त घटना कि ब्राह्मण समाज सहित सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने निंदा कि व सर्व ब्राह्मण समाज परशुराम जन्मोत्सव समिती द्वारा महू एडीसनल एस पी कार्यालय में एसडीओपी साहब को एस पी महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मी पर फौजदारी प्रकरण दर्ज कर बर्खास्तगी कि मांग कि है कारवाई नही होने पर आंदोलन किया जायेगा, इस अवसर पर प. विजय शर्मा, पं.अंजनी जोशी, पं. संजय शर्मा मामा,पं. जितेन्द्र शर्मा गुरु,पं.पियूष शर्मा, पं.कार्तिक शर्मा, पं.निरज शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें