♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्न

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्न पूर्णाहुति में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित हुए विशाल भंडारा हुआ
राष्ट्र कल्याण नार्थ एवं महू क्षेत्रवासियों की सुख शांति सुख संपत्ति समृद्धि एवं वैभव संपन्नता की प्राप्ति हेतु पंच दिवसीय पंचकुंड आत्मक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आज पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर रामबाग परिषर उत्तम वाटिका (आजाद मैदान) के सामने हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पंचम दिवस के प्रथम प्रहर का यज्ञ पूर्ण होने पर यज्ञ कर्ता एवं आयोजन के प्रमुख समन्वयक परम पूज्य महामंडलेश्वर राम कृपाल दास जी त्यागी महाराज (फलाहारी बाबा) के मुखारविंद से सुनाई जा रही भक्तों के जीवन चरित्र पर आधारित श्री भक्तमाल कथा का समापन हुआ कथा के समापन पर कथा के मुख्य यजमान संजय शर्मा,एवं विजय भूत द्वारा महाराज श्री का साल श्रीफल पुष्पमाला से अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया व्यासपीठ का पूजन किया एवं आरती की ,उसके पश्चात पंचम दिवस के महायज्ञ की विधि-विधान द्वारा पूर्णाहुति हुई। पूर्णाहुति में क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सुश्री उषा दीदी ठाकुर,इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी अनिल महेश्वरी, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष हरिनारायण यादव, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व संचालक वीरेंद्र व्यास , विक्रम दुबे,मांगीलाल ठाकुर,मानपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष रवि यादव,जिला पंचायत सदस्य दिनेश चौहान भाजपा वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा विजयवर्गीय समाज इंदौर के अध्यक्ष हरीश विजयवर्गीय समाजसेवी श्यामसुंदर महेश्वरी इंदौर, जिला पंचायत सदस्य दिनेश चौहान, महू नगर मंडल अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, खटीक समाज इंदौर के महामंत्री आशीष मेव, एकाग्र फाउंडेशन इंदौर के कुश महेश्वरी, विप्र फाउंडेशन के देवांश मिश्रा, शैलेंद्र शुक्ला, राज किशोर गर्ग कैला माता समिति के ओम बापू, गोवर्धन अग्रवाल, हरि जी सिहवल, हाई कोर्ट अधिवक्ता अभिनव धनोत्तकर, ब्राह्मण सेवा न्यास इंदौर के सुधीर शर्मा दीनू शर्मा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के इंदौर अध्यक्ष अनिल शर्मा ,मंडल अध्यक्ष रायबहादुर सिंह, संगीता भार्गव, महामंत्री राजेश वर्मा महेश बागड़ी भाजयुमो अध्यक्ष ऋषभ सोलंकी डॉक्टर पीएस दुबे राधेश्याम अग्रवाल ,प्रकाश अग्रवाल, किशोर गुप्ता संजय विजयवर्गीय आदि सम्मिलित हुए। यज्ञकर्ता एवं आयोजन के प्रमुख समन्वयक महामंडलेश्वर राम कृपाल दास जी महाराज एवं यज्ञाचार्य काशी विश्वनाथ धाम बनारस से पधारे श्री पुष्कर पांडे, श्री सुनील शास्त्री (बनारस) का यजमान जोड़ो जिनमें अजय शारदा, जोरावर मास्टर साहब, सुनील शर्मा, मुकेश प्रजापति, सुरेश सैनी, जगदीश सैनी ,धर्मेंद्र शर्मा, मनोहर राठौर, दिनेश गुप्ता, राजेंद्र कनौजिया, आकाश गुप्ता, सूरज कौशल द्वारा सपत्नीक शाल वस्त्र श्रीफल भेटकर एवं पुष्प माला अर्पित कर अभिनंदन किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात यज्ञशाला की महाराज श्री यजमान जोड़ो सहित उपस्थित श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की श्रद्धालु देर रात तक यज्ञशाला की परिक्रमा करते रहे। महायज्ञ की पूर्णाहुति से लेकर देर रात्रि तक विशाल भंडारा उत्तम वाटिका में चलता रहा जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया भंडारे में शुद्ध देसी घी की बूंदी, भजिए ,सेव, पूड़ी, सब्जी की प्रसादी का भक्तों ने आनंद लिया। भंडारे के समय भक्त मंडल डॉक्टर अनुपम श्रीवास्तव पायल परदेसी एवं विजय शर्मा अरुण जोशी टीम द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस आयोजन को आयोजन समिति के जीतू कौशल अशोक परदेसी संजय अग्रवाल विपिन दुबे पवन सैनी सिद्धेश्वर माथुर अमित सैनी गौरव गुप्ता मनीष बियानी राम तायल उमेश शर्मा मयूर सेन आयुष मौरे अंकुर मित्तल सौरभ गुप्ता भरत शर्मा कपिल सैनी अनिल सैनी नंदकिशोर तिवारी मुकेश प्रजापति हिमांशु बंसल रोहित यादव संदीप लखमरा राजेश कौशल मोहन सरकार संजय बाबा सचिन कौशल रवि ठाकुर गौतम सैनी अर्पित सैनी मुदित निमा कृतज्ञ शारदा जयेश शर्मा संजय राठौर अक्षय खरे गौतम वाग अमन वर्मा आकाश वर्मा नीरज बाथम रामचंद्र कौशल आयुष चौहान विनोद सैनी रवि सीकरी निखिल शर्मा बसंत गुप्ता सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई आयोजन समिति के कार्यकर्ता जितेंद्र शर्मा ने इस लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के अंतर्गत कलश यात्रा श्री भक्तमाल कथा संत सम्मेलन एवं पूर्णाहुति एवं भंडारे में प्रत्यक्षएवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले एवं आयोजन में अपना अमूल्य समय निकालकर पधारने वाले सभी धर्मालु जनों का सहयोगी दानदाताओं का संत समाज का यज्ञ आचार्य पंडितों का भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश जी विजयवर्गीय का हृदय से आभार व्यक्त किया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles