कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
रविवार को महू शहर के उत्तम गार्डन में शाखा श: कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इस कबड्डी प्रतियोगिता में अपने- अपने क्षेत्र में लगने वाली शाखा के स्वयंसेवकों ने भाग लिया । कबड्डी प्रतियोगिता में व्यवसायी व तरुण वर्ग से सात दलों ने तो वही बाल वर्ग के छः दलों ने हिस्सा लिया । कबड्डी प्रतियोगिता में तरुण वर्ग में प्रथम श्री राम शाखा विजय नगर बस्ती तो बाल वर्ग में प्रथम केशव सायं शाखा लुनियापुरा बस्ती की शाखा रही । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के फिजियोथेरेपी चिकित्सक रोहित महेश्वरी उपस्थित रहे । उन्होंने विजेता दलों को पुरस्कृत भी किया। समापन के पूर्व बौद्धिक कार्यक्रम भी हुआ जिसे जिले के सह शारीरिक प्रमुख राहुल शर्मा ने संबोधित किया।