*ग्राम पंचायत पांजरिया एवं जामनिया में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए* जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने बताया कि ग्राम पंचायत पांजरिया, जामनिया और भरदला में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार ने अपने उद्बोधन में कहा की कमलनाथ कांग्रेस कि सरकार आती है तो एक घर में 18 वर्ष से ऊपर अगर 5 महिला भी है तो पांचों को 1500 रुपए महीना राशि मिलेगी, 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा और 100 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी, जिला पंचायत सदस्य कन्हैयालाल ठाकुर ने कहा कांग्रेस गरीबों और किसान हितेषी पार्टी है, जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुगनू जादवसिंह धनावत ने कहा वचनबद्ध कमलनाथ का सपना है समृद्ध और सशक्त नारी रहे मध्यप्रदेश सुशासन एवं विकास में अग्रणी हो। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंतरसिंह दरबार, कन्हैयालाल ठाकुर, भीमसिंह ठाकुर, सरपंच संतोष डावर, उपसरपंच प्रकाश यादव,प्रेमदास बैरागी, लालसिंह ठाकुर, जुगनू जादवसिंह धनावत, बिहारीलाल यादव, वीरेंद्र गौड़, मोहन जिराती, जनपद प्रतिनिधि विलीन पाटीदार, समंदर पटेल, विक्रम सिंह, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, इंदर ठाकुर, गोपाल ठाकुर, दशरथ ठाकुर, बाबू ठाकुर,सुभाष ठाकुर, भरत पटेल,पूजा बैरागी, पांचू बाई, रुकमा बाई, उषा बाई, रेशु बाई, गणी बाई, रेखा बाई, शांति बाई, तेजू बाई, हिम्मत ठाकुर, मुकेश ठाकुर इत्यादि सैकड़ों माता बहने उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा नेता दीनदयाल बैरागी ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें