♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

महाविद्यालय छात्रों का औद्योगिक भ्रमण

       दिनेश राठौर.     महू,भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू के स्वामी विवेकानंद मार्ग दर्शन योजना क्रमांक 6915 के तहत 70 से अधिक विद्यार्थियों को पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में वाटर पंप, सोलर पैनल एवं एग्रीकल्चर पाइप बनाने वाली अग्रणी कंपनी शक्ति पंप में दिनांक 3 जून 2023 को औद्योगिक भ्रमण कराया गया।* क्षेत्र में शक्ति पंप विश्व की अग्रणी सोलर पंप बनाने वाली कंपनी है, जिसका वार्षिक टर्नओवर करीब 12 सौ करोड रुपए है और कंपनी का अगले वर्ष का टारगेट करीब वार्षिक टर्नओवर 24 सौ करोड़ होने का अनुमान है।शक्ति पंप विश्व में 125 से अधिक देशों में अपने उत्पाद का एक्सपोर्ट करता है। औद्योगिक भ्रमण की संपूर्ण रूपरेखा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण ओझा के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद मार्ग दर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रोफेसर शैलेंद्र पिपरिया के द्वारा बनाई गई, जिसमें सहयोग डॉ. रेणुका पाटीदार का रहा। 3 जून को प्रातः 8:00 बजे महाविद्यालय से भ्रमण के लिए महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के विधायक प्रतिनिधि श्री महेश यादव एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ स्नेहलता व्यास के द्वारा हरी झंडी दिखा कर औद्योगिक भ्रमण हेतु विद्यार्थियों को रवाना किया गया। इस अवसर पर मेजर डॉ.संजय सोहनी, डॉ. एस जी स्वामी, डॉ.कृष्णा भूरिया, विशेष रूप से उपस्थित थे।औद्योगिक भ्रमण हेतु महाविद्यालय के प्राध्यापकों का एक दल भी विद्यार्थियों के साथ भेजा गया जिसमें डॉ. भावना नायक डॉ. अजय कुमार राजपूत सम्मिलित थे। औद्योगिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने किस प्रकार उत्पादन होता है एवं मार्केटिंग का कार्य विस्तार से समझा।सभी प्रकार के औद्योगिक पहलुओं को औद्योगिक इकाई के एचआर मैनेजर श्री अभिनव एवं श्री पंकज सिंह एवं श्री धर्मेंद्र सिंह के द्वारा विद्यार्थियों को समझाया गयाl शक्ति पंप में विद्यार्थियों हेतु औद्योगिक भ्रमण एवं स्वल्पाहार भोजन आदि की व्यवस्था में शक्ति पंप के इरीगेशन डिपार्टमेंट के श्री प्रकाश पाटीदार जी का विशेष सहयोग रहा।*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles