♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नेपाल के प्रधानमंत्री की इंदौर यात्रा

दिनेश राठौर संपादक…. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल कि 2 दिन इंदौर यात्रा को लेकर इंदौर पुलिस प्रशासन ने  हमारा लक्ष्य:- सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात* नेपाल के माननीय प्रधानमंत्री महोदय के इंदोर आगमन के दौरान यातायात प्रबंधन पुलिस का ट्रैफिक प्लान*यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा नेपाल के माननीय प्रधानमंत्री महोदय के इंदौर आगमन के दौरान रूट व्यवस्था। 2 जुन को आगमन एवं 3 जुन को वापसी पर यातायात प्रबंधन पुलिस का ट्रैफिक प्लान इस प्रकार रहेगा-1. दिनांक 02.06.2023 एवं 03.06.2023 को वीआईपी महोदय के आवागमन के दौरान इंदौर एयरपोर्ट से सुपरकारीडोर रोड़, उज्जैन रोड़, एवं होटल मेरियट तक जाने वाला मार्ग सामान्य यातायात के लिये बंद रहेगा।2. एयरपोर्ट से शहर की ओर आने जाने वाले वाहन कालानी नगर, वायरलेस टी से मरीमाता चौराहा मार्ग से आ जा सकेगे।3. सुपर कॉरीडोर से एमआर-10 तरफ दिनांक 02.06.2023 एवं 03.06.2023 को प्रातः 06.00 बजे से रात्री 10.00 बजे तक सभी प्रकार के बड़े एवं भारी माल वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।. सांवेर से भारी माल वाहन क्षिप्रा से बायपास होते हुए शहर में आ जा सकेगें।. धार रोड़ से आकर सुपर कारीडोर से उज्जैन रोड़ एवं एम. आर. 10 टोल तरफ जाने वाले भारी वाहन एवं लोडिंग वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन धार रोड़ से आकर चंदन नगर, राजेन्द्र नगर, रंगवासा रोड़ एवं बायपास से आगे की यात्रा कर सकेंगें । हातोद रोड़ से आने वाले लोडिंग एवं भारी वाहन सुपरकारीडोर तरफ नही आ सकेंगे ऐसे वाहन गोमटगिरी से नैनोंद माता मंदिर रिजलाय फांटा, नावदा पंथ धार रोड़ चंदन नगर से आ-जा सकेंगें।कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दुसरो को सुरक्षित रखें।*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles