♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पिगडंबर मे गैरगांव माता पूजन

  • पिगडंबर से उदल सिंह चौहान….. इंदौर जिले के एबी रोड स्थित गांव पिगडंबर में  1,जून को गांव गेर माता पूजन कार्यक्रम के तहत् शाम 4 बजे हजारों की संख्या में जुलूस के साथ पहुंच कर तंबोल चढ़ाई गई।पहली तंबोल पिगडंबर के पटेल श्री कंचन सिंह चौहान द्वारा चढ़ाने के साथ तंबोल पूजन प्रारंभ हुआ।

    जुलूस में प्रमुख रूप से पवन सिंह फोजी,रूपसिंह जाधव,जितेन्द्र सिंह पटेल,रमेश सिंह चौहान,दशरथ सिंह पटेल,महेश सिंह सिसोदिया,अशोक सोलंकी,दिनेश बेस, गादी अध्यक्ष शंकर सिंह जाधव,गणेश सिंह गिरवर, स्वतंत्र सिंह पंवार,कपूर सिंह ठाकुर महेश सिंह बारगामा,महेश सिंह जनवार,आदि उपस्थित रहे। 12 वर्षोंं मे आताा है माता पूजन का यह आयोजन इसमेंे महिलाएं घर  घर से 2 जून को सुबह 5:00 बजे सिर पर सिगड़ी लेकर निकलेगीी शीतला माता की प्रसन्नता के लिए  यह गैर गांव माता पूजन किया जाता है इससे गांव में बीमारी अन्य अला बला से लोग सुरक्षित रहतेे हैं इस आयोजन को लेकर हर घर में मेहमान होने के चलते गांव की आबादी आज दुगनी हो गई है गांव में मेले जैसा माहौल बना हुआ है वही पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन भी गांव में इस आयोजन में शांति कायम रखने के लिए बल के साथ मुस्तैद है


व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles