में भरे गए नारी सम्मान योजना के फार्म
दिनेश राठौर— , महू तहसील कि सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कोदरिया में कांग्रेस कि नारी सम्मान योजना के फार्म सभी उम्र कि माता बहने उत्साहपूर्ण माहौल में स्वयं भर रही है। कोदरिया निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किसान कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष संजय शर्मा मामा एडवोकेट को श्रीमति विद्या मेहना के नेतृत्व में अन्नपूर्णा कालोनी सहित आसपास कि चार कालोनी कि प्रमुख सामाजिक संगठन कि महिलाओ ने आंमत्रित कर सहर्ष नारी सम्मान योजना के लिए स्वयं व अपने आसपास के रहवासीयो से फार्म भरवाने कि जिम्मेदारी लेकर फार्म लिए , कांग्रेस नेता संजय शर्मा मामा ने कांग्रेस कि नारी सम्मान योजना में कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओ को 1500 रुपये प्रतिमाह व 500 रु में गैस सिलेंडर तथा 100 यूनिट बिजली फ्री व 200 यूनिट बिजली हाॅफ सहित कमलनाथजी द्वारा घोषित वचनो कि जानकारी देकर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विजय बनाने कि अपील कि जिससे समस्त योजनाओ का लाभ जनता को मिले तथा मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार,रिश्वतखोरी व माफियाराज से मुक्त हो सके। महिलाओ ने महाकाल लोक के निर्माण हुए भ्रष्टाचार पर दुख व्यक्त कर आस्था पर राजनीति कि निंदा भी कि।