मंगलवार को जानापाव मे जानापाव की छात्रा पलक जुगल धनोरिया ने पेंटिंग कर प्रदेश के मुख्यमंत्रीशिवराजसिंह चौहान की तस्वीर बनाई जो मुख्यमंत्री श्री चौहान को जानापाव आने के दौरान भेटकी। छोटी बच्ची द्वारा बनाई गई अपनी तस्वीर देखकर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर कर बिटिया पलक को धन्यवाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पलक बचपन से ही पेंटिंग का शोक वह आगे जाकर इसे ही कैरियर बनाना चाहती है पलक को सभी बधाई दी वहींं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालिका के साथ सेल्फी ली l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें