दिनेश राठौर………. हरसोला का केशव अमेरिका में सॉफ्टवेयर डेवलप करेगा … लोग ज्योतिष से पूछते हैं कि हमारे किस्मत मैं विदेश यात्रा है कि नहीं पर विदेश में डिग्री लेने के बाद सॉफ्टवेयर डेवलप इंजीनियर के पद पर कर कार्य करने का मौका मिले तो गौरव की बात है l इंदौर जिले के हरसोला गांव मैं वैसे तो बहुत प्रतिभाएं है जिन्होंने गांव का नाम विदेश तक रोशन किया इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है गांव के पाटीदार समाज के वरिष्ठ श्री शिव नारायण जी पाटीदार सुले (बाजी ) के पुत्र दिनेश सुले के पुत्र केशव ने फेयरफील्ड यूनिवर्सिटी कनेक्टीकट न्यूयॉर्क से कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की जहां उनका प्लेसमेंट माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में हुआ जहां केशव सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर कार्य करेगा इसी परिवार के महेश सुले का पुत्र उमेश पाटीदार सुले वहीं पर सिविल इंजीनियर के पद पर पदस्थ है l. केशव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आईपीएस इंदौर से की थी l केशव की इस उपलब्धि पर उनके परिवार के साथ ग्रामीणों ने भी बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें