, 2 दिन पूर्व उज्जैन मैं हवा आंधी के चलते महाकाल लॉक की मूर्तियां गिर गई थी फाइबर से बनी सप्त ऋृषि की मुर्ति वापस लगेगी, कॉन्ट्रेक्टर कंपनी को वापस मुर्तिया लगाने का निर्देश दिया गया है वहीं
सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की जांच की जाने से इनकार किया गया सरकार का कहना है कि तेज आंधी तूफान के कारण मूर्तियां गिरी है
किंतु लोकायुक्त अवश्य एक जांच कर रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ वहीं दूसरी ओर विरोधी दलों ने मूर्तियों को गिरने का कारण भ्रष्टााचार बता दीया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें