♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कार में दिनदहाड़े आग लगाई

   ( सतीश पाटीदार ) मानपुर थाना क्षेत्र के जानापाव कुटी चौराहे पर रविवार शाम 6:00 बजे के लगभग खड़ी रिट्ज कार  में आग लगा दी गई nh3 हाईवे पर घटना के बाद अफरा तफरी मच गई आने वाले आने जाने वाले वाहन रुक गए घटना की जानकारी मिलते ही शहर से पुलिस फोर्स पहुंचा वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशीकांत कनकने एसडीओपी दिलीप चौधरी भी पहुंचे गौरतलब है कि 2 दिन बाद जानापाव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम है उसके पूर्व इस तरह की घटना पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की पोल खोलती हैl कार मालेगाव की बताई जाती जिसमें 3 युवक सवार थे जिनका बाइक सवारों से गाड़ी को कट मानने को लेकर कुछ विवाद हुआ उसके बाद युवक को ने कार सवारों के साथ मारपीट की और बाद में कार में आग लगा दी गई ग्रामीणों द्वारा कार सवार युवकों को बचाया गया कार सवार द्वारा जानकारी के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Check Also
Close