
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों का मानदेय 3 गुना बढ़ाया
भोपाल l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की सभी जिला पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा उप सरपंच एवं पंच के मानदेय में लगभग 3 गुना वृद्धि की जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 11100 रुपए से बढ़ाकर 35 हजार रुपए तथा वाहन भत्ता 43 हजार से बढ़ाकर 65 हजार रुपए किया जाएगा। अब जिला पंचायत अध्यक्ष को 54100 रूपए प्रतिमाह के स्थान पर एक लाख रुपए प्रतिमाह मानदेय और वाहन भत्ता सहित मिलेगा। नए मानदेय और भत्ते के आदेश जल्द जारी किए जाएंगे।
